ग़ाज़ा में हिंसक टकराव से UNRWA की क्षमता पर किस तरह असर हुआ है?
क़ाबिज़ फ़लस्तीनी इलाक़े मे रह रहे लोगों तक आपात सहायता पहुँचाने के साथ-साथ, फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए यूएन एजेंसी (UNRWA) कई अन्य प्रकार की अहम सेवाएँ भी प्रदान करती है. ग़ाज़ा पट्टी में पिछले एक वर्ष से जारी युद्ध के कारण, इन सेवाओं को ज़रूरतमन्द आबादी तक पहुँचाने के कार्य में बड़े पैमाने पर अवरोध पैदा हुए हैं.